1. इंडीयन ऑयल के चुनिंदा पेट्रोल पम्प से पेट्रोल एव डीजल भरवाए और “स्कैन करो फ्यूल जीतो” में जीते कई पुरस्कार। यह स्कीम 20 जुलाई 2024 से 19 अगस्त 2024 तक ख़रीदारी में ही मान्य है।
2. यह योजना कोटा, झालावाड़, अजमेर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, टोंक डिस्ट्रिक्ट के चुनिंदा इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर उपलब्ध है
3. 2 व्हीलर मे ₹200 से अधिक का XP 95 एवं 4 व्हीलर मे ₹500 से अधिक का XP 95 या 4 व्हीलर मे ₹500 से अधिक का एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल भराने पर ही इस योजना में भाग ले सकते है |
4. इस स्कीम में ग्राहक, चुनिंदा पेट्रोल पम्प पर मौजूद QR कोड को स्कैन करने के बाद, आवश्यक जानकारी भर करहीं, भाग ले सकता हैं |
5. उपहार विजेता को ही दिया जायेगा | उपहार के ऐवज में नक़द भुगतान देय नहीं हैं।
6. किसी भी ड्रॉ में यदि कोई ईनाम घोषित किया जाता है तो उस विजेता को प्रोडक्ट की ख़रीद का प्रिंटेड बिल / बैंक स्टेटमेंट या डिजिटल पेमेंट ट्रांसक्शन प्रूफ दिखाने पर ही ईनाम दिया जाएगा |
7. जितने वालो की IOCL द्वारा पुष्टि होने के बाद नियमो के अनुशार ईनाम दिया जाएग|
8. योजना की समायावधि तक ही ये रजिस्ट्रेशन मान्य है | नकद/डिजिटल पेमेंट ट्रांसक्शन डिटेल्स नहीं बताने की स्थिति में रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा |
9. स्कीम मैं आयोजक द्वारा कोई भी बदलाव किया जा सकता है आयोजक का निर्णय अंतिम होगा |
10. नियम और शर्तो की भलीभांति जांच करले एवं नियम और शर्तो के अनुसार ही इस योजना में भाग ले |